Physics General Knowledge Question 2022

Physics General Knowledge Question 2022 | भौतिकी सामान्य ज्ञान 2022

Physics General Knowledge Question 2022 | Physics General Knowledge Quiz 2022 | Physics Of 10 Best Question 2022 | Important Gk Questions For – SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, MPPSC & All Exams | भौतिकी सामान्य ज्ञान प्रश्न 2022 | 10 सर्वश्रेष्ठ प्रश्न 2022 का भौतिकी |

Social Media Follow Button
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now
Physics General Knowledge Question 2022
Physics General Knowledge Question 2022

7
Created on By Avatar of AnnukumarAnnukumar

Physics General Knowledge (भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान) Quiz

1 / 10

यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है - [RRB 2005]

2 / 10

केन्डिला मात्रक है - [RRB 2004]

3 / 10

पास्कल (Pa) इकाई है - [UP Subordinate 2016]

4 / 10

ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है ?

5 / 10

निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

6 / 10

पारसेक (Parsec) इकाई है - [UPPCS 1997]

7 / 10

निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है -

8 / 10

ऐम्पियर मात्रक है -

9 / 10

प्रकाश वर्ष इकाई है - [RRB 2005; MPPSC 2000; JPSC 2013; SSC 2014]

10 / 10

कार्य का मात्रक है -

Your score is

The average score is 24%

0%

हेलो दोस्तों, इस क्विज में 10 प्रश्न शामिल है, इस क्विज में 10 प्रश्न पूछे जाने वाले इसके नीचे दिए गए 25 प्रश्नो में शामिल है। इन 25 प्रश्नो को अच्छे से पढ़े फिर Quiz को start करे। जिसे आपका स्कोर अच्छा हो। अगर आप Govt Job की तैयारी कर रहे है, तो आप के लिए Important Questions है, अगर आपको भी Question अच्छे लगते है तो अपने दोस्त Friend को शेयर करे। और इस Career Study साइट को फॉलो करे।

Table of Contents

Q. निम्न युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं ?

(a) बल एवं दाब
(b) कार्य एवं ऊर्जा
(c) आवेग एवं संवेग
(d) भार एवं बल

Ans : (a) बल एवं दाब

Q. कार्य का मात्रक है –

(a) जूल
(b)न्यूटन
(c) वाट
(d) डाइन

Ans :  (a) जूल

Q. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है –

(a) डाइन/सेमी
(b) न्यूटन/मी.
(c) न्यूटन/मी.²
(d) मी.²/से.

Ans : (c) न्यूटन/मी.²

Q. अदिश राशि है –

(a) ऊर्जा
(b) बल आघूर्ण
(c) संवेग
(d) उपर्युक्त सभी

Ans : (a) ऊर्जा

Q. निम्नलिखित में सदिश राशि है –

(a) वेग
(b) द्रव्यमान
(c) समय
(d) लम्बाई

Ans : (a) वेग

Q. प्रकाश वर्ष इकाई है –

(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश तीव्रता की
(d) द्रव्यमान की

Ans : (a) दूरी की

Q. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से किस भौतिक राशि को प्राप्त किया जाता है ?

(a) वेग
(b) त्वरण
(c) द्रव्यमान
(d) बल

Ans : (c) द्रव्यमान

Q. केन्डिला मात्रक है –

(a) ज्योति फ्लक्स
(b) ज्योति प्रभाव
(c) ज्योति दाब
(d) ज्योति तीव्रता

Ans : (d) ज्योति तीव्रता

Q. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है –

(a) अधि वर्ष
(b) चन्द्र माह
(c) प्रकाश वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (c) प्रकाश वर्ष

Q. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की / का –

(a) समान गति होती है
(b) समान वेग होता है
(c) समान त्वरण होता है
(d) समान बल होता है।

Ans : (c) समान त्वरण होता है

Q. जब 2 किलोग्राम वाले द्रव्यमान पर 5 N का बल लगाया जाता है, तो उत्पन्न होने वाला त्वरण होगा –

(a) 2.5 m/s² 
(b) 2.5 m/s
(c) 25 m/s
(d) 25 m/s²

Ans : (a) 2.5 m/s²

Q. पारसेक (Parsec) इकाई है –

(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की

Ans : (a) दूरी की

Q. रॉकेट …. के सिद्धान्त पर कार्य करता है। 

(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) बर्नोली प्रमेय
(c) एवेगाड्रो परिकल्पना
(d) संवेग संरक्षण

Ans : (d) संवेग संरक्षण

Q. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे, तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है –

(a) जड़त्व आघूर्ण
(b) द्रव्यमान का संरक्षण नियम
(c) विश्राम जड़त्व
(d) गति का तीसरा नियम

Ans : (c) विश्राम जड़त्व

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(a) डेसिबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई
(c) समद्री मील – दरी की इकाई
(d) सेल्सियस -ऊष्मा की इकाई

Ans : (d) सेल्सियस -ऊष्मा की इकाई

Q. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं । इसको किसके नियम से समझाया जा सकता है? 

(a) सापेक्षता सिद्धांत
(b) न्यूटन का पहला नियम
(c) न्यूटन का दूसरा नियम
(d) न्यूटन का तीसरा नियम

Ans : (b) न्यूटन का पहला नियम

Q. ऐम्पियर मात्रक है –

(a) प्रकाश तीव्रता का
(b) विधुत् आवेश का
(c) विधुत् धारा का
(d) चुम्बकीय क्षेत्र का

Ans : (c) विधुत् धारा का

Q. बल का गुणनफल है –

(a) द्रव्यमान और वेग का
(b) द्रव्यमान और त्वरण का
(c) भार और वेग का
(d) भार और त्वरण का

Ans : (b) द्रव्यमान और त्वरण का

Q. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा?

(a) 6000 N
(b) 60 N
(c) 1000 N
(d) 100 N

Ans : (d) 100 N

Q. पास्कल (Pa) इकाई है –

(a) आर्द्रता की
(b) दाब की
(c) वर्षा की
(d) तापमान की

Ans : (b) दाब की

Q. पृथ्वी की सतह पर किसी का भार 29.4 न्यूटन है, उसका द्रव्यमान कितना है?

(a) 2 किग्रा
(b) 3 किग्रा
(c) 4 किग्रा
(d) 29.4 किग्रा

Ans : (b) 3 किग्रा

Q. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है ?

(a) ज्योति तीव्रता का
(b) ज्योति फ्लक्स का
(c) a एवं b दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (b) ज्योति फ्लक्स का

Q. 1 kg राशि का वजन है –

(a) 1 N
(b) 10 N
(c) 9.8 N
(d) 9 N

Ans : (c) 9.8 N

Q. जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है –

(a) बल
(b) टॉर्क
(c) कार्य
(d) कोणीय संवेग

Ans : (b) टॉर्क

Q. एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है, क्योंकि –

(a) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है।
(b) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है।
(c) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है।
(d) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।

Ans : (c) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है।

 ➡ Important Links

Visit Home Click Here
Telegram Group Join Click Here
All Recruitment Check Click Here
All Quiz Check Click Here
Social Media Follow Button
WhatsApp Channel  Join Now
Youtube Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top