saikhom mirabai chanu weightlifting commonwealth games 2022 birmingham Career Study

साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय, Biography of Mirabai Chanu

मीराबाई चानू ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता, Saikhom Mirabai Chanu Biography in Hindi, (Weightlifting, State, Coach, religion) मीराबाई चानू कहा की रहने है ?, मीराबाई चानू के अवार्ड व सम्मान, मीराबाई चानू का पारिवार कौन – कौन है ?, मीराबाई चानू का बजन कितना है?, मीराबाई चानू की लम्बाई कितनी है?, मीराबाई चानू के कोच का क्या नाम है?, (Won Medal in Tokyo Olympic, 49 kg Category )

Social Media Follow Button
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now

Biography of Mirabai Chanu : मीराबाई चानू पूरा का नाम साइखोम मीराबाई चानू है। मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 में भारत के उत्तर पूर्वी मणिपुर राज्य में हुआ था। इनकी माता का नाम साइकोहं ऊँगबी तोम्बी लीमा और पिता का नाम साइकोहं कृति मैतेई है। मीराबाई चानू को बचपन से ही वेटलिफ्टिंग का शौक था। मीराबाई चानू 12 वर्ष की उम्र में ही लकड़ियों के गुच्छे उठाकर अभ्यास किया करती थी। चानू ने 24 जुलाई 2021 को भारत में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के खेल में सबसे पहला मेडल अपने नाम किया है। मीराबाई चानू 49 किलोग्राम बजन की थी, जब उन्होंने टोक्यो ओलम्पिक में कुल 202 किलो का वजन उठाकर सिल्वर को अपने नाम किया है। मीरा बाई चानू के कोच का नाम कुंजारानी देवी था।

मीराबाई चानू कामनवेल्थ गेम्स 2022 गोल्ड मेडल जीता
मीराबाई चानू ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल

साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय

नाम Name मीराबाई चानू
वास्तविक नाम Full Name साइखोम मीराबाई चानू
जन्म तिथि Date of Birth 8 अगस्त 1994
जन्म स्थान Birth Place नोंगपोक काकचिंग, मणिपुर भारत
उम्र Age 27 वर्ष
पिता का नाम Father’s name साइखोम कृति मैतेई
माता का नाम Mother’s name साइखोम ऊँगबी तोम्बी लीमा
धर्म Religion हिंदू
पेशा Occuption खिलाड़ी
खेल Game वेट लिफ्टिंग
लम्बाई Hight 4 फिट 11 इंच
वजन Weight 49 किलोग्राम
रंग Colour गोरा
कुल मैडल Total Medal 09
गोल्ड Gold 05
सिल्वर Silver 03
ब्रॉन्ज Bronze
01
कोच Coach कुंजरानी देवी

मीराबाई चानू को पुरस्कार व सम्मान – Mirabai Chanu Awards and Honors

मीराबाई चानू को उनके वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए। अब तक ‘पद्मश्री’ और ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ जैसे बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। मीराबाई चानू जब से टोक्यो ओलंपिक से जीत कर लौटी हैं। उनके ऊपर इनामों की बारिश हो रही है।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने, उन्हें ₹2 करोड़ का इनाम देने का एलान किया। इसके अलावा मणिपुर सरकार ने भी, मीराबाई चानू को ₹1 करोड़ की ईनाम राशि दी। वही डोमिनोज पिज़्ज़ा ने उन्हें जिंदगी भर फ्री पिज्जा खिलाने का वादा किया।

मीराबाई चानू अवार्ड व सम्मान – Mirabai Chanu Awards and Honors

वर्ष अवॉर्ड्स मेडल
2013 कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप, पेनांग गोल्ड
2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर
2015 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, पुणे सिल्वर
2017 वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप अनाहेम गोल्ड
2018 गोल्ड कास्ट कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड
2018 राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड
2018 पद्मश्री अवार्ड
2019 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, एपिया गोल्ड
2020 एशियन चैंपियनशिप ताशकंद ब्रॉन्ज
2021 टोक्यो ओलंपिक सिल्वर
2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड

मीराबाई चानू बनी एडीशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस –Mirabai Chanu Appointed as ASP

मीराबाई चानू अब मणिपुर राज्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर नियुक्त की गई है। यह पद उन्हें टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर प्राप्त हुआ था।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने उनकी नियुक्ति ASP (स्पोर्ट्स) के रूप में की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने, उन्हें ₹2 करोड़ की धनराशि भी प्रदान की थी। मीराबाई ने आधिकारिक रूप से, Additional Superintendent of Police (APS) का कार्यभार संभाल लिया है।

मीराबाई चानू का पारिवार – Mirabai Chanu’s family

मीराबाई चानू का पारिवार संबंध काफी अच्छा है। मीराबाई चानू के माता-पिता ने सदैव इनकी सहायता की है। और उनके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इन्हें आर्थिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाया है। मीराबाई चानू एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखती हैं।
   मीराबाई चानू के पिता का नाम साइकोहं कृति मैतेई है, जोकि पीडब्लूडी डिपार्टमेंट में एक एम्पलाई है। मीराबाई चानू की माता का नाम साइखोम ओंगबी टोंबी लेइमा है, जोकि एक शॉपकीपर है। इसके अलावा मीराबाई जानू की बहन का नाम साइखोम रंगीता और साइखोम शाया है, इनके भाई का नाम साइखोम सनातोंबा है।

Q. मीराबाई चानू किस राज्य की है ?

Ans: मणिपुर

Q. मीराबाई चानू का जन्म कहाँ हुआ है ?

Ans: नोंगपोक काकचिंग, मणिपुर भारत

Q. मीराबाई चानू के कोच का क्या नाम है?

Ans: कुंजारानी देवी

Q. मीराबाई चानू का पूरा नाम क्या है ?

Ans: साइखोम मीराबाई चानू

Social Media Follow Button
WhatsApp Channel  Join Now
Youtube Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top