Facebook Follow Join Now
Join Telegram Channel Join Now
आदेश किसे कहते हैं?

आदेश किसे कहते हैं? आदेश का एक नमूना देकर बताइए

आदेश किसे कहते हैं? या आदेश से आप क्या समझते हैं? आदेश का एक नमूना देकर बताइए। और कार्यालय आदेश से क्या अभिप्राय है ? उदाहरण सहित लिखिए । आदि प्रश्नो के उत्तर को बताया गया है।

आदेश किसे कहते हैं?
आदेश किसे कहते हैं 

आदेश किसे कहते हैं?

“अथवा”

आदेश से आप क्या समझते हैं? आदेश का एक नमूना देकर बताइए।

उत्तर- आदेश का अर्थ – सरकार जब अपने सभी कर्मचारियों को किसी राष्ट्रीय या प्रान्तीय निर्णय के अनुरूप कार्य करने के लिए बाध्य करना चाहती है, तब आदेश देती है। संक्षेप में वित्तीय स्वीकृतियों तथा अनुशासन सम्बन्धी मामलों के सन्दर्भ विशेष से सम्बद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए शासकीय आदेशों की सूचना देने को आदेश कहते हैं।

ये आदेश शासन, मन्त्रालय, प्रशासकीय विभाग एवं वित्तीय शक्तियों के अनुसार दिये जाते हैं।

आदेश का नमूना :-

मध्यप्रदेश शासन
युवा एवं खेलकूद मंत्रालय, भोपाल

क्रमांक-एम 8 (13) 20….
दिनांक 12 अगस्त, 20…

आदेश

विषय – प्रतिभासम्पन्न युवा खिलाड़ियों की खोज

प्रति,
जिलाधिकारी,
इन्दौर (म. प्र.)

आपको आदेश दिया जाता है कि आप अपने जिले से ऐसे युवक – युवतियों की खोज करे जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष हो और वे किसी खेल में विशेष रुचि रखते हों तथा खिलाड़ी के रूप में निपुण हों। उनमें राज्य की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने की क्षमता विद्यमान हो। ऐसे प्रतिभासम्पन्न खिलाडियों को डेढ सौ रुपये मासिक वृत्ति दी जायेगी। जिला स्तर पर अल्पकालीन प्रशिक्षण प्राप्त ऐसे सभी चुने हुए युवा खिलाड़ियों को 15 फरवरी 20.. को विशेष प्रशिक्षण के लिए विक्रमादित्य शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.) को भेजा जाए। प्रत्येक जिले से अधिक से अधिक 10 युवा खिलाड़ियों को यात्रा भत्ता एवं आवास भत्ता प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् नियमानुसार नगद भुगतान करें।

आज्ञा से
सचिव
युवा एवं खेलकूद मंत्रालय
भोपाल (म. प्र.)

कार्यालय आदेश से क्या अभिप्राय है ? उदाहरण सहित लिखिए ।

“अथवा”

कार्यालय आदेश की विषय-वस्तु पर सोदाहरण प्रकाश डालिए ।

उत्तर-  कार्यालय आदेश आशय – कार्यालय आदेश किसी भी मन्त्रालय या कार्यालय के कर्मचारियों के लिए समय-समय पर निकाले गये आदेशों की सूचना है। इसमें ऐसी सूचना होती है, जिसका सम्बन्ध किसी कार्यालय के एक या अनेक कर्मचारियों से होता है। इसके अन्तर्गत नियुक्ति, छुट्टियों को स्वीकृति तथा पद वृद्धि आदि की सूचनाएँ दी जाती है। कार्यालय द्वारा बनाए गए सामान्य नियमों की सूचना भी इसके द्वारा दी जाती है।

इस प्रकार के पत्र की रचना सरल होती है। ऊपर संख्या, कार्यालय का नाम और दिनांक दिये जाते हैं। वाक्यों की रचना उत्तम पुरुषों में होती है। नीचे दाहिनी ओर अधिकारी के हस्ताक्षर पद सहित उल्लेखित रहता है। स्वनिर्देश के लिए कोई शब्द नहीं रहता है। नीचे बायीं ओर उन व्यक्तियों का नामोल्लेख रहता है, जिनके लिए आदेश जारी किया जाता है।

उदाहरण:

संख्या ……
नई दिल्ली
12 मार्च, 20… ई.

भारत सरकार
वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय

कार्यालय आदेश

यह निश्चय किया गया है कि अब से किसी भी सहायक लिपिक को कार्यालय की पत्रावली किसी भी दशा में घर ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

उपसचिव
भारत सरकार

  1. गृह मंत्रालय के सभी अधिकारी और अनुभाग,
  2. अवस्थापन के अवसर सचिव के निजी सहायक।
new10 e0 Career StudyImportant Links Details
B.A. 3rd Year Foundation Foundation Course Unit – 3 Click Here
B.A. 3rd Year Foundation Foundation Course Unit – 2 Click Here
B.A. 3rd Year Foundation Foundation Course Unit – 1 Click Here
Visit Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top