प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कब शुरू हुई- pradhanmantri svanidhi yojana kab shuru hui
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 1 जून 2020 सुरू करने का फैसला हमारे भारत सरकार। जब हमारे देश मे कोविड समय आर्थिक प्रॉब्लेम भारत देश आ रहा था तब । लॉकडाउन के कारण देश सभी व्यापारियों को व्यवसाय नहीं चल पाया इसी वजह लोग को मदत करने इस प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सुरू की गई। जो भी छोटे बड़े दुकानदार थे वह उनको फिर से बिजनस चालू करने पैसे जरूरत होती थी तब वह इस योजना लाभ ले सकता है । 10,000 ,20,000 50,000 लोन आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आप लोग निकाल सकते हो । अगर आप पूरी जानकारी चाहते है आप इस ब्लॉग पूरा पढे और जानकारी हासिल करे ।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पात्रता 2025
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पात्रता 2025 मे अगर हम इस योजना की पात्रता की देखे तो शहरी वेंडरों को लिए चलिए आगे पूरी जानकारी देखते है ‘ रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदार भी पात्र है । पात्रता ulb द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र होना चाहिए । यदि कोई दुकानदार रह गया हो उसी दुकानदार ulb द्वरा प्रमाणपत्र के आधार पर लोन दिया जाता है । इस योजना लाभ कोई दुकानदार ले कर अपना आर्थिक मजबूत करने लिए आधार बन गया है ।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लगने वाले दस्तावेज
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए लगने वाले कुछ दस्तावेज ULB द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र आधार कार्ड मतदान कार्ड PAN कार्ड मनरेगा कार्ड वेंडिंग सर्टिफिकेट बैंक अकाउंट नंबर
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोन अप्लाई ऑनलाइन
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोन अप्लाइ अनलाइन कैसे भरे इस पूरी जानकारी मे आपको देने वाला हु । सबसे इस स्वनिधि की अफिशल वेबसाईट पर pmsvanidhi.mohua.gov.in apply for loan इस ऑप्शन को चुने आप स्ट्रीट वेन्डोर लोन application पर क्लिक । अपने डॉक्युमेंट्स अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करे